Search
Close this search box.

भूपेंद्र हुड्डा विनेश फोगाट को भेजना चाहते हैं राज्यसभा, जानें ताऊ महावीर फोगट का इसपर क्या है रिएक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगाट की फाइल फोटो- India TV Hindi

Image Source : PTI
भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगाट की फाइल फोटो

नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारे पास विधायकों की संख्या अधिक होती तो हम महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते। उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर नहीं है। सिर्फ 28 विधायकों ने हमारा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नहीं बन सकता। अगर हमारे पास नंबर होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते। 

वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश हारी नहीं हैं, बल्कि उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। खेल व्यवस्था हार गई है। सरकार को उन्हें वो सारी सुविधाएं देनी चाहिए जो एक स्वर्ण पदक विजेता को दी जाती हैं। हरियाणा में आज एक राज्यसभा सीट खाली है। हमारे पास बहुमत नहीं है, लेकिन अगर देश में कोई सांसद बनने के लिए उपयुक्त व्यक्ति है तो वह विनेश हैं। क्योंकि वह दुनिया और देश के लिए प्रेरणा, साहस का प्रतीक बनकर उभरी हैं।

वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगट ने भी बयान दिया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से विनेश फोगट को राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गीता और बबीता के साथ भेदभाव किया था। भूपेंद्र हुड्डा आज जो कह रहे हैं, वह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है।

 

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।