अंबिकापुर – अंबिकापुर शहर के गोधनपुर स्थित शिव मंदिर में इस समय सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन
श्री योगेश्वर महादेव सेवा समिति गोधनपुर महासभा के तत्वाधान में विश्व शांति और क्षेत्र की समृद्धि की कामना को लेकर किया जा रहा है.
शिव महापुराण कथा आयोजन के प्रथम दिवस में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शहर के शिव भक्त काफी संख्या में एकत्रित हुए और कथा का लाभ उठाया। कथा के दूसरे दिवस में भक्त शिव जी का कथा श्रवण करते हुए झूम उठे।
शिव महापुराण कथा में दिनांक 19 दिसम्बर 2024, दिन गुरुवार कलश यात्रा एवं पुराण की महिमा कलश यात्रा प्रातः 08 बजे से की गई थी।
दिनांक – 20 दिसम्बर 2024, दिन- शुक्रवार विल्वपत्र, भस्म, रुद्राक्ष महिमा का वर्णन बतलाया गया।
दिनांक 21 दिसम्बर 2024, दिन शनिवार सती जन्म कथा का श्रद्धालुगण श्रवण करेंगे।
दिनांक – 22 दिसम्बर 2024, दिन रविवार शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024, दिन सोमवार कार्तिकेय, गणेश चरित्र का वर्णन श्री धन्वंतरि दास जी महाराज द्वारा बतलाया जाएगा।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024, दिन मंगलवार उमा संहिता, देवी महिमा /द्वादश ज्योतिलिंग कथा सुनाई जाएगी।
दिनांक – 25 दिसम्बर 2024, दिन- बुधवार पूर्णाहुति एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।
कथा के आयोजन में सुंदर झांकियां भी दिखाई जाएंगी जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव के अद्भुत और दिव्य लीलाओं का दर्शन एवं श्रवण करेंगे। इस आयोजन में शिव महापुराण की प्रमुख घटनाओं, उपदेशों और धार्मिक संदेशों को विस्तार से बताया जा रहा है, जिससे लोगों को आध्यात्मिक उन्नति और मानसिक शांति प्राप्त होगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा, भजन- कीर्तन, और धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जहां वे भगवान शिव की महिमा का अनुभव कर सकते हैं।
शिव महापुराण कथा में कथा व्यास परम श्रद्धेय श्री धनवंतरी दास जी महाराज (श्री धाम वृन्दावन) कथा कह रहे है, जो अपनी दिव्य वाणी से शिव महापुराण की गहराईयों और सार को श्रद्धालुओं तक पहुंचा रहे हैं।
श्री महाराज जी का गूढ़ ज्ञान और अनुभव कथा के माध्यम से भगवान शिव की असीम कृपा का वर्णन करेंगे। उनके उपदेशों से भक्तगण आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे और जीवन में शांति तथा सुख की प्राप्ति करेंगे। इस आयोजन में उनके साथ साधु-संतों की उपस्थिति श्रद्धालुओं को और अधिक लाभकारी बनाएगी
कथा आयोजन के प्रत्येक दिवस अंत में आरती की जाती है और उसके पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाता है।
शिव महापुराण कथा के आयोजन से जुड़ी कुछ जरूरी बातेंः-
•शिव महापुराण कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।
•कथा के आयोजन में शिव भक्तों के लिए यातायात व्यवस्था की व्यवस्था की गई है।
•कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की गई है।
•कथा के आयोजन के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
•शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए श्रद्धालुओं को ज़रूरी जानकारी दी जा रही है।
कथा समय : दोपहर 02 बजे से सायं 06 बजे तक
शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।