Search
Close this search box.

आज के इस भाग दौड़ भरी जीवन में व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए हर व्यक्ति को योग ध्यान लगाने की बहुत आवश्यकता है- योग शिक्षक कमलेश सोनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंबिकापुर – पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के द्वारा संचालित एवं भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति जिला सरगुजा के द्वारा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
दुर्गा मंदिर गांधी चौक में होने वाले इस शिविर में योग शिक्षक योगी कमलेश योगी ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से आप सहयोग शिक्षक बन सकते और आने वाले समय में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण लेने हरिद्वार भी ले जाया जाएगा।

साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय योग ध्यान दिवस के अवसर पर योग ध्यान भी लगाया गया।
वास्तव में आज योग ध्यान लगाने की बहुत आवश्यकता है आज मानव जीवन भागमभाग भरी दौड़ में विचलित हो गया है और तनाव की वजह से बीमारियों में घिरा हुआ है जिसके कारण उसकी रोग नशा, वासना, अपराध, सड़क दुघर्टना, आत्महत्या कर रहा है असमय मृत्यु को प्राप्त कर रहा है इस समय मानव को बहुत आवश्यक है योग ध्यान करने की आवश्यकता है तो हम सभी लोगों को मिलकर इस योग ध्यान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए और योग ध्यान करना चाहिए।

योग ध्यान करने से जो हमारी जो आंतरिक शक्तियों हैं जो हमारा जो ऊर्जा है वह शक्तियां वह ऊर्जा बाहर की जो ऊर्जा शक्तियां है देवी शक्तियां ब्रह्मांड की जो शक्तियां सारी शक्तियों से हम जुड़ते हैं और जब हम जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से हमारे जीवन में कोई भी रोग दोष अवगुण दुख दरिद्रता अभाव नहीं रहेगा आज ध्यान लगाने की बहुत ही आवश्यकता है हम सभी लोगों को मिलकर पूरे विश्व को हमको योग ध्यान लगाने की आवश्यकता है जो आज आतंकवाद जातिवाद नक्सलवाद धार्मिक उन्माद से पूरा विश्व जो है उलझा हुआ है इससे अगर हमको मुक्ति चाहिए तो हमें योग ध्यान लगाने की बहुत आवश्यकता है इस शिविर अथवा योग ध्यान में योग शिक्षक कमलेश सोनी संजय श्रीवास्तव कंचन गुप्ता डॉक्टर दिनेश सिंह रवि गुप्ता कालीन जायसवाल राकेश मिश्रा ललित श्रीवास्तव मंजूषा भगत बी भगत नीलम राजवाड़े अखिलेश सोनी, द्वितेन्द्र मिश्रा, प्रमोद चौधरी, मंगलेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिन्हा आदि लोगों उपस्थित रहे।

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।