Search
Close this search box.

कांग्रेस जनता के बीच जाने से घबरा गई है : भारत सिंह सिसोदिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है: भारत सिंह सिसोदिया

अम्बिकापुर।
भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पिछले २०१८ के चुनावों में कांग्रेस ने बढ़ चढ़ कर घोषणा पत्र में जनता से सुझाव लेने की बात को प्रचारित किया था इसके लिए बाकायदा टी. एस. बाबा जगह-जगह घूम कर सुझाव लिए थे लेकिन इस बार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है।
भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी हमारा घोषणा पत्र जनता के सुझावों के आधार पर ही तैयार होगा। इन सभी सुझावों के आधार पर ही हम अपना घोषणा पत्र इस बार भी बनायेंगे। प्रदेश की प्रबुद्ध जनता के सुझाव न केवल हमारी योजनाओं को दिशा देंगे, बल्कि हम यह सुनिश्चित भी करेंगे कि उसे निकायों के विकास के अपने रोडमैप में हम सम्मिलित कर सकें।
जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 5 साल सरकार चलाते कांग्रेस ने जिस प्रकार जनता के सपनो को कुचला, अब वह जनता के बीच जाने से घबरा गई है। कांग्रेस का विजन केवल भ्रष्टाचार है, कांग्रेस का संकल्प केवल कुशासन है, ये कांग्रेस भी जानती है और जनता भी जान गई है। इसीलिए कांग्रेस ने जनता से सुझाव नहीं मांगे, वे जनता से इतना क्यों डर रहे है?

उन्होंने बताया कि भाजपा ने 2023 में जनता से सुझाव मांगे जनता के सुझावों से अपना संकल्प पत्र बनाया और 1 साल में उसे पूरा भी किया, भाजपा अब फिर जनता के बीच जा रही है और इसके लिए whatsapp नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन करके और ई-मेल morsujhav@bjpcg.com अर्थात मोर सुझाव ऐट जी मेल डॉट कॉम भी जारी किया है।

जिला संवाद प्रमुख
भाजपा सरगुजा

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai