पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंह देव जी की अनुशंसा एवं प्रदेश सचिव श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी की सहमति से, यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशीष शील जी द्वारा सौरभ विश्वकर्मा को यूथ इंटक का संयुक्त महामंत्री नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर यूथ इंटक परिवार ने श्री सौरभ विश्वकर्मा को शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की है। उनका कहना है कि हमें विश्वास है कि वे संगठन के कार्यों को और अधिक ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाएंगे।
सौरभ विश्वकर्मा का कहना है कि वे अपने साथ साथ आस पास के जरूरतमंद लोगों के लिए भी काम करेंगे और जितना हो सके जनता के बीच रह कर कार्य करेंगे और मदद के लिए हर प्रयास को संभव बनाने की कोशिश करेंगे और इंटक परिवार को एक लंबी गति देंगे।
शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।