Search
Close this search box.

अंधे ने सुपारी दे कर करवाई हत्या, हत्यारा गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर हत्या दी।
मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते नकुल ने जग्गु को रोहित चंद्रवंशी की हत्या करने 2 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। जिसमें आरोपी नेत्रहीन नकुल ने 25 हजार रुपए दिए थे, बांकी रकम हत्या करने के बाद देने की बात कही थी। आरोपी जग्गु हत्या करने के फिराक में घूम रहा था। हत्या करने से पहले मृतक रोहित चंद्रवंशी से दोस्ती की फिर एक दो दिन से जमकर शराब पी। ऐसे ही चलता रहा फिर 2 सितंबर को एक बार फिर दोनों जमकर शराब पी। फिर आरोपी जग्गु ने मौका देख रोहित चंद्रवंशी का रस्सी से गला दबाकर अधमरा कर दिया। उसके बाद हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया और शव को तालाब में फेक कर मौके से फरार हो गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।