Search
Close this search box.

अलग अलग दो घटनाओं में दो युवकों की मौत, ट्रेन की चपेट में आ कर युवक की गई जान तो दूसरी तरफ युवक ने लगाई फांसी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिश्रामपुर: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में 2 युवकों की जान चली गई।
मिली जानकारी अनुसार पहली घटना में युवक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जबकि दूसरी घटना में युवक का घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उसने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर धौरापारा निवासी 20 वर्षीय युवक सुखल पिता राजेंद्र सिंह टेकाम की कुमदा बस्ती से गुजरी रेल लाइन को पार करने के दौरान अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि सुखल मंगलवार की शाम परिजन को बिना बताए कहीं चला गया था। बुधवार की सुबह उसका शव रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रेल की पटरी पार कर रहा होगा, इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
इधर बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सतपता निवासी 23 वर्षीय युवक रामनारायण उर्फ गोलू पिता शिवधारी कुम्हार ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना मंगलवार की शाम 5 बजे की बताई गई है।
परिजन के मुताबिक मृतक अपने माता-पिता से घटना के पूर्व झगड़ा विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ता देख परिजन घर से बाहर निकल गए थे। जब वे कुछ देर बाद लौटे तो बेटे ने बरामदे की कंडी में साड़ी से फांसी लगा ली थी।
दोनों ही मामले में परिजन की सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीएम पश्चात पुलिस ने बुधवार को दोनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।