Search
Close this search box.

बस्तर जंक्शन के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार,ड्राइवर के ठिकाने पर छिपा था आरोपी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने उसे हैदराबाद से अरेस्ट किया है।

बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की है किछत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी ने उसे हैदराबाद से अरेस्ट किया है.

दरअसल मुकेश चंद्राकर का शव तीन जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। मुकेश एक जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मुकेश की तलाश के लिए सुरेश चंद्राकर के घर पर छापा मारा था। जांच के दौरान वहां सेप्टिक टैंक से एक शव बरामद हुआ. शव की हालत काफी खराब थी, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के रूप में की गई।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool