Search
Close this search box.

भाजपा ने की महामाया मंदिर प्रवेश द्वार उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

//अंबिकापुर//
15 जनवरी को कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राम विचार नेताम तथा सरगुजा सांसद व विधायकों की उपस्थिति में होने वाले मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के उद्घाटन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारीयों तथा भाजपा पार्षदों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर जायजा लिया गया। इस दौरान नगर पालिक निगम आयुक्त व अन्य निगम अधिकारियों को उद्घाटन कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की दृष्टि से प्रवेश द्वार की साज सज्जा, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, प्रसाद वितरण तथा लोकार्पण शिलालेख की स्थापना सहित अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए चर्चा की गई। विदित है कि भारतीय जनता पार्टी महामाया प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर आम नागरिकों के साथ विगत कई वर्षों से संघर्षरत रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने इस अवसर को मां महामाया का आशीर्वाद मानते हुए 15 जनवरी को शहर की कोटि कोटि जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे एतिहासिक बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जन आस्था के इस विषय को लेकर कई बार हिंदू समाज को प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ा, लगातार लक्ष्य के लिए डटे रहने के कारण परिश्रम की सुखद परिणति का समय आया है, आइए इसे उत्सव के रूप में मनाएं।
इस अवसर पर अंबिकेश केसरी,अभिमन्यु गुप्ता,विनोद हर्ष, संजय अग्रवाल नेता, हरमिंदर सिंह,मनोज कंसारी,कमलेश तिवारी,निरंजन राय,सिकंदर जायसवाल,जितेंद्र सोनी,महेश जायसवाल,सतीश शर्मा,मनीष वर्मा,दीपक सोनी,अजय सोनी, अजय कुमार,मुसर्रत अली तथा अजय सारथी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool