अंबिकापुर:- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में दिनांक 01/01/25 से 05/01/25 तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक स्वामी रामदेव जी महाराज केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी, स्वामी नरेंद्र देव जी राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास संजय जी, मनोज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति के सहमति से कमलेश योगी को योग शिक्षक को सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ बनाया गया, कमलेश जी लगभग 20 वर्षो से संगठन से जुड़कर अंबिकापुर जिला सरगुजा के पूरे सरगुजा संभाग और समय समय पर छत्तीसगढ़ में योग की सेवा दे रहे हैं तथा लम्बे अरसे से स्कूल कालेजों ग्रामीण क्षेत्रों में योग विज्ञान के माध्यम से जीवन प्रबन्धन एवं राष्ट्र आराधन कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं, इस अवसर परमहिला पतंजलि राज्य प्रभारी जया जी, किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी गणेश जी, जयंत जी राज्य प्रभारी युवा भारत, रामस्वरूप जी राज्य कार्यकारिणी सदस्य, तिलक साव जी राज्य कार्यकारिणी सदस्य,इला राव जी तथा भारत के विभिन्न प्रांतों के राज्य प्रभारी जिला प्रभारी की उपस्थिति में घोषणा कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।