Search
Close this search box.

8 अप्रैल से सुशासन तिहार का होगा आगाज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर सुशासन रथ किया रवाना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अम्बिकापुर 07 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जाएगा। इस महाअभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज सुशासन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   जिले के सातों विकासखंडों में अलग-अलग सुशासन रथ घूम कर आमजन को सुशासन तिहार की जानकारी देगा और लोगों को जागरूक करेगा।

तीन चरणों में आयोजित होगा सुशासन तिहार
प्रथम चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों से समस्याओं व शिकायतों के आवेदन लिए जाएंगे। द्वितीय चरणः12 अप्रैल से 4 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा। तृतीय चरण 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का अंतिम समाधान किया जाएगा।
आम जनता अपने आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर की शिकायत शाखा, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, विकासखंड कार्यालयों सहित एसडीएम कार्यालयों में स्थापित समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक अपनी शिकायतें ीजजचेरूध्ध्ेनेेंंदजपींतण्बहण्दपबण्पदध् पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
इस दौरान पार्षद श्री आलोक दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, डॉ. सीके मिश्रा, वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा, गिरीश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है

Leave a Comment

और पढ़ें