सरगुजा सम्भाग के 700 से अधिक श्रद्धालुओं को मिलेगा उज्जैन ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन का मौका।
अम्बिकापुर 10 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना“ अन्तर्गत स्पेशल ट्रेन से सरगुजा संभाग के 780 श्रद्धालु आज उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। इसमें सरगुजा जिले से 206 यात्री शामिल हैं। दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को प्रातः 10ः45 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओ.पी. चौधरी तथा कृषि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री श्री राम विचार नेताम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल,लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह उपस्थित रहे।
सरगुजा सम्भाग के 700 से ज्यादा यात्री होंगे शामिल-
सरगुजा जिले के श्रद्धालुओं के साथ सरगुजा सम्भाग के अन्य जिलों के हितग्राही भी विशेष ट्रेन से तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। जिसमें सरगुजा जिले के 206, सूरजपुर जिले के 273, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 98, कोरिया जिले के 113, एमसीबी जिले के 90 श्रद्धालु शामिल हुए।
शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।