राज्यपाल श्री रमेन डेका का एकदिवसीय दौरा,विभागीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अम्बिकापुर 24 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका एकदिवसीय प्रवास पर अम्बिकापुर में रहेंगे।  प्रातः 08ः30 बजे सर्किट हाउस बलरामपुर से  अम्बिकापुर हेतु रवाना होंगे। प्रातः 10ः00 बजे  सैनिक स्कूल अंबिकापुर पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर संवाद करेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे  11ः15 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 03ः55 तक का समय आरक्षित रहेगा। जिसके पश्चात 03ः55 बजे वे जिला कलेक्टरेट हेतु रवाना होंगे तथा 04ः00 बजे कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम“  अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। तत्पश्चात् जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 06ः00 बजे राज्यपाल श्री रमेन डेका केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात सायं 06ः30 बजे से रात्रि 10ः10 बजे तक का समय सर्किट हाउस  अंबिकापुर में आरक्षित रहेगा। रात्रि 10ः10 बजे वे रेलवे स्टेशन अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे, जहां से 10ः30 बजे रायपुर के लिए रेल मार्ग से प्रस्थान करेंगे।

शराब, धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा सेहत के लिए हानिकारक है. तांडव लाइव नशे को किसी भी रूप में प्रोमोट नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें