Search
Close this search box.

रोहित ने अपने वनडे करियर में 11वीं बार कर दिया ये बड़ा कमाल, इस लिस्ट में हैं सबसे आगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : AP
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा।

भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां टाई पर खत्म हुआ था तो वहीं दूसरे मैच को मेजबान टीम ने 32 और तीसरे मुकाबले को 110 रनों से अपने नाम किया। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब दिखे तो वहीं अन्य बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। रोहित के बल्ले से इस सीरीज में कुल 3 पारियों में 157 रन देखने को मिले इसी के साथ रोहित एक खास कमाल करने में भी कामयाब रहे।

11वीं बार एक साल में वनडे में रोहित का बल्लेबाजी औसत रहा 50 से अधिक

भारतीय टीम साल 2024 में अब कोई और वनडे सीरीज आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार नहीं खेलने वाली है और इस साल उन्होंने सिर्फ एक ही 50 ओवर फॉर्मेट की सीरीज खेली है। रोहित शर्मा का साल 2024 में जहां वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 52.33 का रहा है। इसी के साथ रोहित अपने वनडे करियर में 11वीं एक साल में बल्लेबाजी औसत को 50 से अधिक रखने में कामयाब हुए हैं। रोहित ने वनडे में साल 2011 में जहां 55.55 के औसत से रन बनाए थे तो वहीं साल 2018 में अब तक उन्होंने अपने वनडे करियर सबसे शानदार करते हुए 73.57 के औसत से रन बनाए थे। इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है जो अब तक अपने वनडे करियर में 9 बार एक साल में बल्लेबाजी औसत को 50 से अधिक का रखने में कामयाब हुए हैं।

वनडे में एक साल में सबसे बार 50 प्लस औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा – 11 बार

विराट कोहली – 9 बार

एमएस धोनी – 8 बार

रॉस टेलर – 8 बार

एबी डी विलियर्स – 8 बार

सचिन तेंदुलकर – 7 बार

माइकल बेवन – 7 बार

ये भी पढ़ें

IND vs SL: भारतीय टीम के साथ ODI क्रिकेट में 45 साल बाद हुआ ऐसा, देखना पड़ा बुरा दिन

श्रीलंका ने ऐसे भारत की बैटिंग लाइनअप को किया धराशाई, कप्तान असलंका ने किया खुलासा

Latest Cricket News

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai