स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार में रचनात्मकता लाने हेतु विकासखंड लखनपुर कि श्रीमती दीप्ति भावसार शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरपुर एवं श्री भागीरथी कुमार अजय को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान माननीय मंत्री महोदय श्री राम विचार नेताम एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा प्रदान किया गया।
श्रीमती दीप्ति भावसार एवं श्री भागीरथी कुमार अजय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने अद्वितीय योगदान और नवाचार के माध्यम से न केवल छात्रों को प्रेरित किया है, बल्कि शिक्षा के मानदंडों में सुधार की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। उनकी यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस सम्मान के लिए चयनित होने पर श्रीमती दीप्ति भावसार कहा, “यह सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है और हमें और भी अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। हम इसे अपने सहकर्मियों और छात्रों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया।” यह सम्मान-पत्र प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप राय, सहायक विकासखंड अधिकारी श्री मनोज तिवारी, बीआरसी श्री दीपेश पांडे एवं अन्य अधिकारी गण ने शुभकामनाएं दी हैं।
—