Search
Close this search box.

अंबिकापुर में एक व्यवसायी के लापता पुत्र का मिला शव। गोली मारकर की गई है हत्या। संदिग्ध आरोपी हिरासत में, चठीरमा में मिला शव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंबिकापुर: जिला मुख्यालय अंबिकापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बंद कार में युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गया है।
बताया जा रहा है कि लापता युवक बीते शाम से लापता था। सूचना मिलते ही एएसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक युवक की पहचान अक्षत अग्रवाल के रूप में की है।
जो कि शहर के ही अंबिका स्टील दुकान के संचालक महेश अग्रवाल का पुत्र अक्षत अग्रवाल था। जो कल रात से ही लापता था।
मामला गांधीनगर थाना अंतर्गत चठिरमा क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक कार में युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो कार के अंदर खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला तथा कार का डोर अंदर से लॉक था। इसलिए पुलिस ने कांच तोड़कर शव को कार से बाहर निकाला। तीन गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया था।
पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया। जिसमें मृतक के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दे रहा था। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक अक्षत की दुकान पर दो साल पहले काम करता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool