Search
Close this search box.

शहर में के आर टेक्निकल कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत लगाए गए पौधे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंबिकापुर:-  शहर के के. आर. टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय हेतु प्रस्तावित नवीन परिसर में प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रतिवर्ष विभिन्न चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाता है जिसके तहत इस सत्र यह एक विशेष अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” से लगाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न ईमारती, छायादार, फलदार लगभग 45 पौधे लगाए गये साथ ही साथ स्वयंसेवकों ने शपथ लिया कि इनका संरक्षण भी हम करेंगे ।

इस दौरान महाविद्यालय शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पल्लवी तिरोले एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक कामता शाह, दुर्गा राजवाड़े, सुधीर राजवाड़े, समीर भगत, लवकेश आयाम एवं नवीन स्वयंसेवक में तन्नू ठाकुर, सुधा यादव, निक्की, प्रीति आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संपर्क विभाग द्वारा “वर्तमान चुनौतियों में अपनी भूमिका” विषय पर पटना स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वितीय तल में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool