उदयपुर/अंबिकापुर: सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर के जंगल में देर रात 11 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक 11 हाथियों का दल विचरण करते हुए उदयपुर के जंगल में प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाते हुए लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के तेंदू टिकरा में एक ग्रामीण के घर को भी तोड़ डाला. बताया जा रहा है कि…ग्रामीण जब अपने घर में था.. तभी हाथियों का दल आ धमका. हाथियों की आहट सुनकर घर के अंदर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
11 हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उदयपुर इलाके में विचरण कर रहा है…वन विभाग के कर्मचारी गजराज वाहन में पूरी रात हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग ने आसपास के इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। यहां तक की वन विभान ने जंगलों से होकर गुजरने वाले सड़कों पर भी निगरानी कर रही है। और सड़क में चलने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं…सरगुजा के अलग-अलग इलाकों में पिछले 6 महीने में हाथियों ने 100 से अधिक मकानों को तोड़ दिया है. वन विभाग के द्वारा कई लोगों को मुआवजा की राशि भी नहीं मिल सकी है। जिससे वन विभाग की टीम द्वारा मुआवजा राशि हेतु रिपोर्ट तैयार की जा रही है फिलहाल वन विभाग की सतत निगरानी से हाथियों के दल को जंगल की ओर भगाया गया है।